मित्रों मै हर बात के पीछे राधे-राधे लिखता हूँ।
मित्रों इसके पीछे भी एक बहुत बड़ा रहस्य छुपा हुआ हैं।
वो ये है कि जब भी आप कहीं पर खड़े होते हैं, तब आपके आस-पास अगर कोई आपकी प्रियसी का नाम ले या उसकी चर्चा करे तो आपका ध्यान सब बातों से हटकर उस और चला जाता हैं। और आप ये जानना चाहते है की आपकी प्रिये के बारे में क्या चर्चा चल रही हैं।
बस में भी मै भी यही चाहता हूँ की भगवान् मेरी हर बात पढ़े इसलिये हर बात के पीछे राधे-राधे लिख देता हूँ। फिर भगवान् चाहे संसार के कार्यों में कितने भी व्यस्त क्यों ना हो मेरे आर्टिकल की तरफ उनका ध्यान आ ही जाता हैं।
अरे भाई ईश्वर से कनेक्ट होने की ये रेडियो फ्रिक्वेंसी है।
Radhe-Radhe...